जवाजा। लगेतखेड़ा ग्राम पंचायत में शुक्रवार को ग्रामीण सेवा शिविर धूमधाम से आयोजित हुआ। शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने पहुँचकर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया।
शिविर में ब्यावर उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह, एबीडीओ उम्मेद ओलनिया, एक्सईएन वी.डी. दुबे, ग्राम पंचायत प्रशासक विमला देवी, सचिव दिनेश कुमार, जिला परिषद सदस्य ज्योति, प्रताप सिंह रावत, भगवान सिंह, घिसा सिंह एवं शंकर सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कृषि विभाग की ओर से कृषि पर्यवेक्षक ममता द्वारा 8 बैल अनुदान फॉर्म स्वीकृत किए गए। किसानों को सरसों के बीज वितरित किए गए, साथ ही 5 पोषण किट भी दी गईं।नरेगा जॉब कार्ड धारक 250 श्रमिकों की ई-केवाईसी पूरी की गई।
