Search
Close this search box.

चोट से उभर कर 210 किलो भार मे गोविंद बना स्ट्रांगमैंन ऑफ इंडिया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मथुरा

210 किलो भार उठा कर जीता स्वर्ण पदक

सौंख निकतवर्ती गांव तालफरा के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गोविंद सिंह ने न्यू दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई ओपन सीनियर जूनियर टीन्स व यूथ डेडलिफ्ट चैंपियनशिप मे शानदार प्रदर्शन करते हुये स्वर्ण पदक जीता है। इस प्रतियोगिता में देश भर से 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। गोविंद सिंह ने सीनियर वर्ग 60किलो भार वर्ग मे 210 किलो भार उठा कर स्वर्ण पदक जीता है।साथ ही गोविंद ने सीनियर वर्ग में स्ट्रांग मैन ऑफ इंडिया का खिताब भी हासिल किया। गोविंद सिंह को 4100 रुपये का चेक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कोच गुरमीत सिंह ने बताया की गोविंद चोट की वजह से दो साल तक खेल से दूर रहे है।गोविंद ने अपनी सफलता का श्रेय कोच गुरमीत सिंह, परिवार ,पत्नी व शूटिंग खिलाड़ी मीनेश जुरेल , बेटे अथर्व तथा अक्षित कुंतल के साथ सभी क्षेत्र वासियों को दिया।इस अवसर पर बधाई देने वालों मे अनिल कुमार सुरेश कुंतल भूपेंद्र चौधरी ओंकार सिंह एडवोकेट तेजेन्द्र कुंतल, नारयन सिंह गुर्जर, रविकुमार, गोपाल पहाड़िया जसप्रीत सिंह संजय जमवाल आदि लोग ऊपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें