ब्यावर। हरि सिंह पीपीएस होटल ब्यावर ने अपना जन्म दिवस इस बार अनोखे और प्रेरणादायक तरीके से मनाया। सबसे पहले सुबह 7 बजे अपनी कुलदेवी माता के मंदिर पहुंचकर दर्शन और पूजा-अर्चना की। भारत की अखंडता और संप्रभुता के लिए यज्ञ-हवन भी करवाया गया।
इसके बाद करीब 10 बजे कृषि मंडी के आगे जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित किए और आर्थिक सहयोग किया। करीब 11 बजे गोशाला पहुंचकर गायों को चारा खिलाया और लोगों से गो रक्षा का संदेश दिया।
दिनभर के सेवा कार्यों के बाद सादगी से होटल पीपीएस पर केक काटकर जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर हरि सिंह ने सभी से अपील की कि जन्म दिन जैसे अवसरों पर पूजा-पाठ, गो सेवा और गरीबों की मदद कर भारतीय संस्कृति को मजबूत बनाएं।
कार्यक्रम में भाजपा युवा नेता जैतारण सुखदेव सिंह, रावत बगड़ी, रमेश जी मालपुरा, मेहदर जी केसरपुरा, काका भाई गोहाना, नेम जी सागरवास, पुनम जी सहित पूरी टीम ने सहभागिता की और आयोजन को खास बनाया।
