Search
Close this search box.

खेत में काम करते समय सांप के डंसने से महिला की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिलियावास।

ग्राम पंचायत बिलियावास के डांग का बाडिया में शुक्रवार शाम को खेत में काम कर रही महिला की सांप के डंसने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 22 अगस्त को शाम करीब 4 बजे विमला देवी पत्नी मदन सिंह खेत में काम कर रही थी, तभी अचानक सांप ने उन्हें डस लिया।

 

परिजन घबराकर तुरंत उन्हें ब्यावर के राजकीय अमृतकोर चिकित्सालय लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने अजमेर के जवाहरलाल नेहरू (JLN) हॉस्पिटल रेफर कर दिया। लगातार तीन दिन तक उपचार के बावजूद विमला देवी की हालत में सुधार नहीं हुआ और मंगलवार 26 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।

 

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। घटना से डांग का बाडिया सहित पूरे क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Comment

और पढ़ें