Search
Close this search box.

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का ‘एयू बनो चैंपियन’ टूर्नामेंट शुरू गांव-गांव से जुड़ेंगे युवा खिलाड़ी, जवाजा में हुआ भव्य शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जवाजा। भारत के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) ने ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से ‘एयू बनो चैंपियन’ विलेज लेवल टूर्नामेंट (वीएलटी) के 5वें संस्करण की शुरुआत कर दी है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 20 सितम्बर को जवाजा के न्यू बायपास मैदान पर रंगारंग समारोह के साथ हुआ।
भव्य उद्घाटन समारोह में जवाजा सरपंच प्रशासक श्रीमती सुमन सोनी, नाईकलां सरपंच प्रशासक भंवर सिंह एवं एयू बैंक मैनेजर दीपक त्यागी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस मौके पर ग्रामीणों और खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम का संचालन लोकेंद्र सिंह रावत नयागांव ने किया तथा आयोजन की जिम्मेदारी कोच सुजान सिंह रावत शिवनगर और कोच मनीषा पंवार भांडेता ने संभाली
यह टूर्नामेंट 20 और 21 सितम्बर को राजस्थान के 60 से अधिक स्थानों पर आयोजित हो रहा है। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, थ्रोबॉल, बॉक्सिंग, वुशू और कई स्थानीय खेलों में मुकाबले होंगे। गांव स्तर से विजेता खिलाड़ी जिला स्तरीय चैंपियनशिप में चयनित होंगे और अंततः राज्य स्तरीय मुकाबलों तक पहुंचेंगे। पिछले संस्करण में लगभग 25,000 खिलाड़ियों ने भाग लेकर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया था।
2021 से नई राह बना रहा है ‘बनो चैंपियन’
‘एयू बनो चैंपियन’ कार्यक्रम अक्टूबर 2021 में एयू एसएफबी की इनोवेटिव सीएसआर पहल के रूप में शुरू हुआ। इसका उद्देश्य ग्रामीण बच्चों और युवाओं को संगठित खेल प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है। इस पहल से अब तक 480 से अधिक राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खिलाड़ी तैयार हो चुके हैं, जिन्होंने अपने गांव से निकलकर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।एयू एसएफबी अपनी सीएसआर इकाई एयू फाउंडेशन के जरिए खेल विकास के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण और कौशल विकास पर भी काम कर रहा है।
एयू उद्योगिनी : ग्रामीण महिला उद्यमियों को व्यवसायिक कौशल और समझ विकसित किया गया एयू इग्नाइट : वंचित वर्ग के युवाओं को रोजगारोन्मुख कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की पहल।
जवाजा में हुए इस शुभारंभ ने न सिर्फ प्रतियोगिता का आगाज किया बल्कि ग्रामीण युवाओं में खेल भावना और सामूहिक उत्साह का भी संचार किया। गांव-गांव से खिलाड़ी और उनके परिवारजन इस आयोजन में शामिल हुए और अपने चैंपियनों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Comment

और पढ़ें