जवाजा। गांव बाडिया भाऊ की बेटी आरती चौहान, पुत्री संतोष सिंह, ने मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर Rajasthan Police सेवा में स्थान पाकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आरती के पुलिस सेवा में जॉइनिंग की खबर मिलते ही गांव में उत्साह और गर्व का माहौल बन गया। ग्रामवासियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ माला पहनाकर आरती का भव्य स्वागत किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
आरती ने बताया कि उन्होंने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की। इसके बाद 21 दिसंबर 2025 को शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल) सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की। सभी चरण पूरे होने के बाद अब 10 जनवरी 2026 को उन्हें बाड़मेर हैडक्वाटर रिपोर्ट करना है, जिसके पश्चात जयपुर में उनकी औपचारिक जॉइनिंग होगी।
अपनी सफलता का श्रेय आरती ने माता-पिता के साथ-साथ परिवार और क्षेत्र के सहयोग को दिया। उन्होंने कहा कि “मेरे माता-पिता मेरे सबसे बड़े प्रेरणास्रोत हैं। मैंने रोज़ाना करीब 8 घंटे कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई और फिजिकल ट्रेनिंग की।” आरती ने अपने मामा व फिजिकल ट्रेनर शिवचरण सिंह का विशेष रूप से आभार जताया, जिन्होंने कठिन समय में हिम्मत, जज़्बा और सही मार्गदर्शन दिया।
आरती ने बताया कि उनका सपना यहीं नहीं रुकता। “मेरा लक्ष्य पुलिस लाइन में उच्च अधिकारी के पद तक पहुंचकर ईमानदारी और निष्ठा से सेवा करना है।” आरती की इस उपलब्धि से न केवल गांव बाडिया भाऊ बल्कि पूरे जवाजा क्षेत्र में बेटियों को आगे बढ़ने की नई प्रेरणा मिली है।
ग्रामवासियों ने कहा कि आरती की सफलता यह साबित करती है कि अगर लगन और सही मार्गदर्शन मिले, तो ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां भी बड़े मुकाम हासिल कर सकती हैं। आरती चौहान आज क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणा की मिसाल बन चुकी हैं।



