जवाजा।
लगेतखेड़ा स्थित कुंडिया का बाडिया क्षेत्र में सोमवार देर शाम को सड़क के मोड़ पर दो भारी वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में फताखेड़ा निवासी सतार सिंह पुत्र मोहन सिंह (30) तथा जोधपुर निवासी एक अन्य ट्रेलर चालक शामिल थे। गनीमत रही कि दोनों चालक सुरक्षित बताए जा रहे हैं और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार एक कंटेनर और एक ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही बार थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एएसआई केसाराम चौधरी, राजूराम चौधरी व बलदेव पूनिया ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को तुरंत एंबुलेंस की सहायता से राजकीय अमृत चिकित्सालय भिजवाया, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस ने मौके पर यातायात व्यवस्था को सुचारु कराया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।




