राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारोठ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वेटर वितरण समारोह ने सामाजिक सरोकार और मानवीय संवेदना की मिसाल पेश की। समाजसेवी प्रकाशचंद कोठारी (सारोठ), हाल निवास मद्रास के सौजन्य से 300 जरूरतमंद विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर वितरित किए गए।
इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में प्रेरक मदनलाल सुथार के अथक प्रयासों की सभी ने मुक्तकंठ से सराहना की। स्वेटर पाकर नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे और विद्यालय परिसर तालियों से गूंज उठा।
ग्रामीणों और अभिभावकों ने कहा कि इस प्रकार की पहल से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और विद्यालय के प्रति लगाव मजबूत होता है।
कार्यक्रम में बस्तीमल प्रजापत, पारसमल जैन, ओमप्रकाश शर्मा, राकेश कुमार जैन, कान सिंह सहित गांव के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य देवी सिंह एवं उपप्रधानाचार्य सुरेश कुमार प्रजापत ने समाजसेवी सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे प्रयास भविष्य की मजबूत नींव रखते हैं।




