जवाजा। मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जवाजा थाना पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी डोडा-पोस्त तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से फरार था और पुलिस की पकड़ से बचता आ रहा था।
पुलिस अधीक्षक ब्यावर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। जवाजा थाना पुलिस टीम ने 3 जनवरी 2025 को थाना कल्याणपुर, जिला बालोतरा के सहयोग से कार्रवाई करते हुए आरोपी नवल किशोर उर्फ नवलाराम को डिटेन कर जवाजा लाया। पूछताछ के बाद 4 जनवरी 2026 को उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी नवल किशोर पुत्र हरिराम, उम्र 35 वर्ष, निवासी नेहड़ा, थाना जैतपुर, जिला पाली है। उसके खिलाफ थाना जवाजा में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज है। इससे पूर्व आरोपी के कब्जे से 1789 किलोग्राम डोडा-पोस्त और 780 ग्राम अफीम जब्त की जा चुकी है।
आरोपी के खिलाफ अजमेर और चित्तौड़गढ़ सहित अन्य जिलों में भी मादक पदार्थ तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी पर कुल 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था, जिसमें 20 हजार रुपये जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर और 5 हजार रुपये पुलिस थाना मंगरोल, जिला चित्तौड़गढ़ द्वारा घोषित किए गए थे।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब उससे तस्करी नेटवर्क, सप्लाई चैन और अन्य सहयोगियों के बारे में गहन पूछताछ कर रही है। जवाजा पुलिस की इस कार्रवाई को मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।




