
भीम। गुरुकुल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय भीम के विद्यार्थियों ने 34वीं उच्च माध्यमिक/माध्यमिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर अपना नाम दर्ज कराया। विद्यालय की डायरेक्टर आशा जैन ने बताया कि 14 वर्षीय प्रतियोगिता में विद्यालय के छह विद्यार्थियों ने जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में भाग लिया।
राज्य स्तर के लिए चयनित होने वाले विद्यार्थियों में अजेंद्र सिंह, प्रहलाद रावल, हितेश सिंह, कमलेश गुर्जर, रमेश सिंह और देवराज सिंह शामिल हैं। सभी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजसमंद जिले की टीम में अपनी जगह बनाई। आगामी दिनों में ये विद्यार्थी प्रशिक्षण और प्रतियोगिता के लिए टोंक जाएंगे।विशेष उल्लेखनीय है कि कमलेश गुर्जर लगातार दूसरी बार राज्य स्तर की प्रतियोगिता में चयनित हुए हैं। टीम के कोच रमेश कुमावत को भी डायरेक्टर आशा जैन ने सम्मानित किया। रमेश कुमावत जिला जिम्नास्टिक संघ के जिला सचिव भी हैं और अपने अथक प्रयासों से विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के लिए तैयार कर रहे हैं।साथ ही 19 वर्षीय योगासन प्रतियोगिता में विद्यालय के पाँच विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से संजय मेवाड़ा और प्रमोद सिंह का राज्य स्तर पर चयन हुआ।डायरेक्टर आशा जैन ने सभी विद्यार्थियों और कोच को सम्मानित करते हुए उन्हें खेल और प्रतिस्पर्धा के प्रति प्रोत्साहित किया।विद्यालय का यह प्रयास न केवल विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि जिले और राज्य में गुरुकुल विद्या मंदिर का नाम भी रोशन कर रहा है।




