जवाजा। जवाजा से सारोठ चौराहे तक मुख्य सड़क पर जगह-जगह गोवंशों का खड़े रहना राहगीरों और वाहन चालकों के लिए गंभीर खतरे का कारण बनता जा रहा है। खासकर पुलिस थाने के पास बने पुलिया क्षेत्र में दिनभर वाहनों की आवाजाही के बीच गोवंश सड़क पर खड़े रहते हैं, जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। मंगलवार दोपहर भी आधा दर्जन से अधिक गोवंश सड़क पर जमे रहे, जिससे वाहनों को रुकना पड़ा और कई बार टकराव की स्थिति बनी।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ब्यावर से जस्साखेड़ा के बीच कहीं भी गौशाला नहीं होने के कारण हाईवे नंबर 58 सहित अन्य संपर्क मार्गों पर गोवंश खुले में घूमते रहते हैं। ग्रामीण रामेश्वर प्रजापत ने कहा कि “यदि इस क्षेत्र में गौशाला स्थापित की जाए तो इस तरह की घटनाओं में कमी आएगी और सड़क सुरक्षा भी बढ़ेगी।” वहीं छगन सिंह ने बताया कि “जवाजा से सारोठ चौराहे के बीच लगभग हर मोड़ पर इस प्रकार के पशुओं का जमावड़ा रहता है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों को हमेशा खतरा बना रहता है

सारोठ चौराहे पर सड़क पर खड़े गोवंश,जवाजा थाने की ओर ब्रिज के पास खड़े गोवंश,जवाजा ब्रिज के नीचे जवाजा की ओर खड़े गोवंश




