
69वीं जिला स्तरीय साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ , मालीपुरा आयोजित
जवाजा मालीपुरा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालीपुरा में बुधवार, 12 नवंबर से 69वीं जिला स्तरीय साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह प्रतियोगिता 15 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। विद्यालय परिसर को रंगीन झंडों और आकर्षक सजावट से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण उत्सवमय हो गया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) ब्यावर अनिल कुमार शर्मा रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने का माध्यम बनती हैं और उनमें अनुशासन, टीम भावना एवं आत्मविश्वास का संचार करती हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से खेल भावना को बनाए रखने और हर गतिविधि में पूरी निष्ठा के साथ भाग लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन जय सिंह चौहान ने प्रभावशाली ढंग से किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य (पीईईओ) अंजू यादव, शिक्षक नेता एवं पूर्व प्रधानाचार्य धन्ना सिंह रावत, चंपालाल, भीमराज भाटी, विमल कुमार, सीताराम, अनीता ढाका, केशव कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, नीतू चौहान, प्रियंका सैनी सहित सैकड़ों शिक्षक, विद्यार्थी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने प्रतियोगिता के सुचारु आयोजन की सराहना की और विद्यालय परिवार की प्रशंसा की।
प्रतियोगिता के पहले दिन छात्रों ने खेल, साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, कविता पाठ, वाद-विवाद, नृत्य और गीत प्रस्तुतियों में विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय का वातावरण दिनभर तालियों की गूंज और उत्साह से सराबोर रहा।
प्रतियोगिता का समापन समारोह 15 नवंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को प्रमाणपत्र और ट्रॉफियों से सम्मानित किया जाएगा।




