जवाजा। ग्राम गाफा चरपला के बीएलओ साबिर काठात व विष्णु जी ने अपनी जिम्मेदारी का उत्कृष्ट निर्वहन करते हुए बूथ क्रमांक 258 (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाफा) तथा 259 (प्राथमिक विद्यालय चरपला) पर SIR कार्य समय से पहले पूर्ण कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उनके इस व्यवस्थित, त्वरित और ईमानदार कार्य से न केवल ब्यावर जिले का नाम रोशन हुआ, बल्कि ग्राम पंचायत बामन हेडा के विद्यालयों की कार्यक्षमता भी उजागर हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि समय पर और पारदर्शिता के साथ जिम्मेदारी निभाना बेहद सराहनीय है, और ऐसे शिक्षकों व कार्मिकों का सम्मान होना भविष्य के लिए प्रेरणादायक है। ग्रामीणों ने दोनों BLO का स्वागत कर उन्हें माला, साफा और सोल पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर समाजसेवी कैप्टन बलवीर सिंह चौहान, पन्ना सिंह चौहान, पुनम सिंह चौहान, बंटू भाई और लक्ष्मण सिंह चौहान मौजूद रहे। समाजसेवी बलवीर सिंह ने कहा, “जो शिक्षक व कर्मचारी मेहनत, लगन और ईमानदारी से काम करते हैं, उनका सम्मान करना हम ग्रामीणों का कर्तव्य है। इससे अच्छे कार्य की प्रेरणा मिलती है।”




