जवाजा। परंपरागत कृषि विकास योजना (PKVY) के अंतर्गत जवाजा में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में पाँच क्लस्टर के कुल 126 कृषकों ने भाग लिया। इसमें भूरियाखेड़ा, बड़कोचरा, चिलियाबड़ काबरा, तारागढ़ और टॉडगढ़ के किसान शामिल रहे।
प्रशिक्षण सत्र में कृषि विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर मेघ सिंह, सेवानिवृत्त सहायक कृषि अधिकारी लुंबाराज, सहायक कृषि अधिकारी जवाजा रामप्रसाद नायक, टॉडगढ़ के सहायक कृषि अधिकारी प्रकाश सिंह चौहान, तथा कृषि पर्यवेक्षक पायल वैष्णव, किरण जाग्रत, प्रियंका यादव, सीमा कुमारी रेगर, महेंद्र घायल ने किसानों को जैविक खेती की अलग-अलग तकनीकों व विधियों की जानकारी दी।
कृषकों को जैविक खाद निर्माण, प्राकृतिक कीट नियंत्रण, भूमि की उर्वरता बढ़ाने और कम लागत में बेहतर उत्पादन हेतु आवश्यक उपायों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान कृषकों के लिए भोजन एवं अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई।06:45 PM




