
जवाजा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दपट्टा में विद्यालय स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों के हित में एक अनुकरणीय पहल की गई। ठंड के मौसम को देखते हुए विद्यालय परिसर में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अमरसिंह, अध्यापक दूधसिंह, कमल प्रसाद शर्मा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष गणपतसिंह, वार्ड पंच रूपी देवी, विद्यालय विकास समिति के कोषाध्यक्ष रूपसिंह, सदस्य हजारीसिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं अभिभावक मौजूद रहे।
विद्यालय स्टाफ ने निजी स्तर पर कुल ₹28,800 की लागत से विद्यार्थियों को स्वेटर उपलब्ध कराए। स्वेटर पाकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला तथा उन्होंने अपने शिक्षकों के प्रति आभार जताया।
ग्रामीणों और अभिभावकों ने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों में सहयोग, संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं। विद्यालय परिवार ने भविष्य में भी विद्यार्थियों के कल्याण हेतु इस प्रकार के सेवा कार्य निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया।




