
जवाजा।
कस्बे में चल रहे ड्रेनेज निर्माण कार्य में लापरवाही का मामला सामने आया है। श्री यादें बिल्डिंग मटेरियल के आगे की ओर हाल ही में बनाए गए ड्रेनेज पर लगाया गया ढक्कन अचानक टूट गया, जिससे गंभीर हादसे की आशंका बनी हुई है। निर्माण कार्य अभी जारी है, लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है।
स्थानीय निवासी प्रकाश प्रजापत ने बताया कि उक्त स्थान पर प्रतिदिन एक निजी स्कूल की बस रुकती है, जहां से करीब 20 बच्चे रोज बस में सवार होते हैं। टूटे ढक्कन के कारण खुला ड्रेनेज बच्चों, राहगीरों और वाहन चालकों के लिए बड़ा खतरा बन गया है। किसी भी समय कोई बच्चा या राहगीर इसमें गिर सकता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण स्थल पर न तो चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और न ही किसी प्रकार की अस्थायी घेराबंदी की गई है। स्कूल समय में बच्चों की भीड़ के चलते खतरा और बढ़ जाता है, इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
ग्रामीणों ने संबंधित विभाग व प्रशासन से मांग की है कि ड्रेनेज निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा श्री यादें बिल्डिंग मटेरियल के सामने टूटे ढक्कन को तुरंत बदलकर निर्माण स्थल को सुरक्षित बनाया जाए, ताकि किसी बड़े हादसे को समय रहते रोका जा सके।




