
जवाजा।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारोठ, ब्यावर के विद्यार्थियों के लिए मंगलवार, 23 दिसंबर 2025 को एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक पहल के तहत औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ उद्योगों की वास्तविक कार्यप्रणाली से अवगत कराना रहा।
विद्यालय के प्राचार्य देवी सिंह ने औद्योगिक भ्रमण पर रवाना होने से पूर्व विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे भ्रमण विद्यार्थियों में सीखने की जिज्ञासा को बढ़ाते हैं और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करते हैं। वहीं उपप्राचार्य सुरेश प्रजापति ने बताया कि इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को ब्यावर शहर लाया गया, जहाँ उन्हें विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में होने वाली गतिविधियों, उत्पादन प्रक्रिया एवं प्रबंधन प्रणाली की जानकारी दी गई।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने उद्योगों में उपयोग होने वाली मशीनों, कच्चे माल से तैयार उत्पाद बनने की प्रक्रिया तथा सुरक्षा मानकों को नजदीक से देखा और समझा। शिक्षकों द्वारा प्रत्येक चरण की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे विद्यार्थियों का व्यावहारिक ज्ञान एवं बौद्धिक स्तर सुदृढ़ हुआ।
इस औद्योगिक भ्रमण का नेतृत्व पूरण सिंह, छगन सिंह एवं सुशीला चौहान ने किया। उनके मार्गदर्शन में विद्यालय के कुल 80 विद्यार्थियों ने अनुशासनपूर्वक भ्रमण में भाग लिया। विद्यार्थियों ने इस शैक्षणिक यात्रा को ज्ञानवर्धक बताते हुए उत्साहपूर्वक अपने अनुभव साझा किए।




